मुंबई के मशहूर पेडर रोड इलाके में आज अरुण जेटली मेमोरियल का उद्घाटन किया गया.
इस कार्यक्रम वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी शामिल हुईं. पैरोड पर जसलोक अस्पताल के ठीक सामने मुख्य रास्ते पर ही मेमोरियल उद्घाटन का कार्यक्रम हुआ. लोढ़ा फाउंडेशन की तरफ से अरुण जेटली को याद करते हुए इस स्मारक को बनाने की शुरुआत की गई. लोढ़ा फाउंडेशन के प्रमुख और बीजेपी मुंबई के मुखिया मंगल प्रताप लोढ़ा ने सबसे पहले कार्यक्रम की शुरुआत की और कहा कि अरुण जेटली को देश मार्गदर्शक के तौर पर देखता है.
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अरुण जेटली से जुड़ी अपनी पुरानी बातों को याद किया और बताया कि जेटली उन्हें बताते थे कि बचपन में मुंबई काफी आते जाते रहे, मुंबई के बारे में सारी सूचना उनको थी. राजनीतिक सुझाव के लिए भी नेता उनके पास जाते थे. दूसरे दल के नेता शरद पवार भी बड़े अच्छे दोस्त हैं अरुण जेटली के. उन्होंने बताया कि अपनी पसंद की चीजों के लिए वह अपनी जेब से पैसा खर्चा किया करते थे सरकारी खर्चे बचाने की पूरी कोशिश करते थे.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अरुण जेटली को अपना गुरू बताया और कहा कि वह धन्य थीं कि उनको ऐसा गुरू मिला. उन्होंने कहा कि वो दिल्ली में किसी को जानती नहीं थी. लेकिन अरुण जेटली ने हर कदम पर मार्गदर्शन किया, हमेशा सीखने की बातें करते थे. कभी कुछ भी ऐसा अपने मुंह से किसी के लिए नहीं बोला कि बुरा लगे जो उनके बारे में बुरा सोचते थे.
उनसे भी सम्बन्ध सुधारने की कोशिश करते थे, मैं इस कार्यक्रम में उनकी शिष्य के तौर पर आई हूं. अरुण जेटली की पत्नी ने भी उनसे जुड़ी बातों को याद किया और मुंबई से उनके संबंध को बताया. उन्होंने मुंबई के लोगों को स्मारक बनाने के लिए शुक्रिया कहा और बताया कि अरुण जेटली के जरिए वह उनके सपनों को उनकी अपेक्षाओं को पूरा करने की हमेशा कोशिश करती रहेंगी.