महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के सीएम बनने के बाद भी शिवसेना के दोनों गुटों में जुबानी जंग और तंज का दौर जारी है। हिंगोली के कलमनुरी विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना विधायक संतोष बांगर ने शिवसेना सांसद संजय राउत पर निशाना साधा है। बांगर ने कहा कि उद्धव साहब बहुत ईमानदार और मिलनसार हैं, लेकिन उनके आसपास के लोग बहुत शरारती हैं। इन शब्दों के जरिए बांगर ने संजय राउत को निशाने पर लिया और कहा कि केतली चाय से ज्यादा गर्म होती है। साथ ही बांगर ने यह भी कहा कि शिवसेना-भाजपा गठबंधन देखकर बालासाहेब भी स्वर्ग से फूलों की वर्षा कर रहे होंगे।
शिंदे गुट और भाजपा की सरकार बनने के बाद बगावत के चलते विधायक संतोष बांगर ने पहली बार मीडिया से दिल खोलकर बात की है। इस दौरान उन्होंने सरकार बनने से पहले आंदोलनों पर भी टिप्पणी की। इस दौरान संतोष बांगर ने संजय राउत का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उद्धव साहब हमें असली जानकारी देने से बचते थे। बांगर ने कहा कि महाविकास अघाड़ी सरकार एक अप्राकृतिक सरकार थी। यह सरकार लोगों के दिमाग में नहीं थी। संतोष बांगर ने कहा है कि बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के बाद शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे ने भी स्वर्ग से फूल बरसाए होंगे।
ठाकरे की जगह शिंदे के नाम की माला
खास बात यह रही है कि कभी उद्धव ठाकरे के नाम की माला जपने वाले बांगर ने इस दौरान कई दफा एकनाथ शिंदे का नाम लिया। मीडिया से करीब पांच मिनट की बातचीत में संजय बांगर ने कई बार एकनाथ भाई का नाम लिया। बांगर ने विश्वास जताते हुए कहा कि एकनाथ शिंदे भाई मेरे निर्वाचन क्षेत्र में काम कराने के लिए 50 करोड़ से अधिक धन देंगे।