उद्धव गुट की बड़ी जीत, हाईकोर्ट ने 5 अक्टूबर को शिवाजी पार्क में रैली की अनुमति दी

0

उद्धव ठाकरे के शिवसेना खेमे को शिवाजी पार्क में दशहरा रैली आयोजित करने के लिए HC की मंजूरी मिली.

महाराष्ट्र में शिवाजी पार्क में दशहरा रैली को लेकर चल रही तनातनी के बीच उद्धव ठाकरे गुट को बड़ी जीत मिली है. कारण, हाईकोर्ट ने ठाकरे गुट को शिवाजी पार्क में 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर के बीच दशहरा रैली करने की अनुमित दे दी है. दरअसल, शिवसेना वर्षों से यहां पर दशहरा रैली का आयोजन करती आई है. लेकिन पिछले दो वर्षों से कोरोना के कारण यह रैली स्थगित कर दी गई थी. अब स्थिति सुधरने के बाद ठाकरे गुट ने 5 अक्टूबर को रैली करने का ऐलान किया था. हालांकि शिवसेना दो फाड़ होने के बाद शिंदे गुट भी यहां पर रैली का आयोजन करना चाहता था. इसी वजह पार्क में रैली को लेकर बीएमसी ने ठाकरे गुट को अनुमति नहीं दी थी.

जिसको लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने थे. पार्क में रैली की अनुमति को लेकर ठाकरे गुट हाईकोर्ट पहुंचा था. जहां गुरुवार को सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता को 2 से 6 अक्टूबर के बीच रैली करने की अनुमति दे दी. जिसके बाद शिवसेना शिवाजी पार्क में 5 अक्टूबर को दशहरा रैली का आयोजन कर सकेगी. इस फैसले को लेकर ठाकरे गुट में खुशी की लहर है और वह इसे अपनी बड़ी जीत करार दे रहे हैं.

Edited By : Rahanur Amin Lashkar

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech