मुंबई – भीषण गर्मी के बीच लोकसभा चुनाव प्रचार का पारा भी रोज बढ़ रहा है। नेताओं की नोक-झोंक वाली तीखी बयानबाजी के बावजूद मतदाताओं का जोश हाई नहीं हो रहा। उत्तर प्रदेश के बाद सर्वाधिक 48 सीटों वाले महाराष्ट्र में दो दौर की वोटिंग में मतदाताओं की ठंडी प्रतिक्रिया रही है। ऐसे में, मतदान के घटते प्रतिशत के बीच बीजेपी ने ‘त्रिमूर्ति’ को ऐक्टिव कर दिया है। वोटर्स में उत्साह की कमी ने विपक्षी दलों से ज्यादा सत्ताधारी बीजेपी की बेचैनी बढ़ा दी है। मुंबई की 6 लोकसभा सीटों के लिए पांचवें दौर यानी 20 मई को वोटिंग है। महाराष्ट्र बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने बड़ी संख्या में वोटर्स को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए अपने ‘त्रिदेव’ यानी शक्ति केंद्र, बूथ प्रमुख और पन्ना प्रमुख को ऐक्टिव कर दिया है। इन्हें वोटिंग के दिन बड़ी संख्या में वोटर्स को लाने की जिम्मेदारी दी गई है। बूथ लेवल से चौक सभा तक का आयोजन हो रहा है।