इजराइल से करार कर चमत्कार करने की तैयारी में BMC

0

मुंबई का समंदर अब उगलेगा मीठा पानी. मुंबई का पानी संकट अब हमेशा के लिए दूर हो जाएगा. मुंबई महानगरपालिका (BMC)ने इजराइली कंपनी से करार कर यह चमत्कार किया है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इसके लिए बीएमसी की खूब पीठ थपथपाई है और इसे ना सिर्फ एक महत्वपूर्ण कदम बल्कि एक क्रांतिकारी कदम बताया है. उन्होंने कहा कि इस करार में वे सालों पहले देखे गए सपने के साकार होने की शुरुआत देख रहे हैं. दरअसल आज मुंबई अलवणीकरण परियोजना (Mumbai Desalination Project) के करार पर हस्ताक्षर हुआ है. बोलचाल की भाषा में कहें तो इससे समुद्र के खारे पानी को मीठे पानी में तब्दील किया जाएगा.

मुख्यमंत्री की मौजूदगी में आज सह्याद्री गेस्ट हाउस में बीएमसी (BMC) और इजराइली कंपनी आई.डी.ई वॉटर टेक्नॉलॉजीज (IDE Water Technologies) के बीच एक करार हुआ. इस मौके पर उन्होंने कहा कि दुनिया के कुछ देशों ने समुद्र के खारे पानी को Desalination कर के इस्तेमाल में लाने लाएक तकनीक विकसित कर ली है.

हर तकनीक की एक कीमत होती है. लेकिन इंसान की ज़िंदगी से ज्यादा कुछ भी कीमती नहीं. लोगों को पीने का पानी उपलब्ध करवाना हम सबकी जिम्मेदारी है.

विनाश की कीमत पर नहीं ये विकास, यह विकल्प बुझाएगा मुंबई की प्यास

उन्होंने कहा कि इसके लिए और कितने बांध बांधे जाएं, कितने पेड़ तोड़े जाएं, पर्यावरण को और कितना नुकसान पहुंचाया जाए ? इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने इस विकल्प को चुना है. साल 2025 से इस परियोजना द्वारा हमें शुद्ध पानी मिलना शुरू हो जाएगा. विकास का विचार करते हुए हमें यह ध्यान रखना भी ज़रूरी है कि विकास की कीमत क्या है? यह परियोजना मुंबईकरों के लिए निश्चित ही वरदान साबित होगा. मुख्यमंत्री ने यह विश्वाव जताया.

200 मिलियन लीटर से शुरुआत, आगे 400 मिलियन लीटर पर होगी बात

इस मौके पर नगरविकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि कभी बेमौसम बरसात, तो कभी सूखा, मौसम के इस बदलते हुए मिजाज को हमने अब तक देखा. लेकिन पानी की कमी और लोगों की प्यास का ख़याल करते हुए मुंबई महापालिका ने यह एक बेहद महत्वपूर्ण कदम उठाया है. नगर विकास विभाग इसमें पूरा सहयोग करेगा. पर्यावरण और पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि उम्मीद है कि आज 200 मिलियन लीटर खारे पानी के शुद्धिकरण से शुरुआत हो रही है. आगे इसे 400 मिलियन लीटर तक ले जाने की संभावनाएं पूरी होंगी. इस मौके पर मुंबई के संरक्षक मंत्री अस्लम शेख, मेयर किशोरी पेडणेकर, आयुक्त इकबाल सिंह चहल भी उपस्थित थे.

Edited By : Rahanur Amin Lashkar

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech