सीएम उद्धव के सचिव को मिली धमकी, मागं पुरी करो नहीं तो..

0

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सेक्रेटरी मिलिंद नार्वेकर को धमकी मिली है. मिलिंद नार्वेकर से धमकाने वाले ने कुछ मांग की है. अगर वो पूरा नहीं होता है तो ईडी,एनआईए सीबीआई की जांच में फंसाने की धमकी दी गई है. बता दें कि मिलिंद नार्वेकर ठाकरे परिवार के बेहद नजदीकी है. व्हाट्सएप पर धमकी दी गई है. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इसके पीछे कौन है. धमकी भरा मैसेज मिलने पर नार्वेकर ने इसकी जानकारी मुंबई सीपी हेमंत नागराले को दी. फिर लिखित में शिकायत की.

मुंबई सीपी ने मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी है. क्राइम ब्रांच के सीनियर अधिकारी के मुताबिक अनजान नंबर की जानकारी मोबाइल कंपनी से मांगी गई है आरोपी की तलाश चल रही है.

इससे पहले 12 अगस्त को शरद पवार की आवाज़ में मंत्रालय में सीएम उद्धव के अडिशनल सेक्रेटरी को कॉल आया था. जिसमे अधिकारियों के ट्रांसफर की बात की गई थी.

इस फेक कॉल मामले में बाद में एन्टी एक्सटॉर्शन सेल ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech