मुंबई में फिर कोरोना विस्फोट, 2,510 नए केस आए सामने; सरकार की नई गाइडलाइंस जारी

0

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिला है। बुधवार को मुंबई शहर से ही कोरोना के 2510 नए केस सामने आए। इससे पहले मंगलवार को मुंबई शहर में कोरोना के 1300 से ज्यादा नए केस दर्ज हुए थे। इस तरह महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए तीसरी लहर का डर और तेज हो गया है।

बुधवार को मुंबई में कोरोना के रिकॉर्ड 2510 नए केस सामने आए। जबकि 251 लोग ठीक होकर अपने घर लौटे। इस तरह अकेले मुंबई में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 7 लाख 75 हजार 808 हो गई है। वहीं, अभी 8060 एक्टिव केस हैं। मुंबई में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 16 हजार 375 पहुंच गया है। बुधवार को मुंबई में कोरोना से एक मरीज की मौत दर्ज हुई।

महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना केस उद्धव ठाकरे के लिए चिंता का कारण बने हुए हैं। सरकार ने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया है। साथ ही नए साल के जश्न के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। बंद सभागारों में कार्यक्रमों को 50 प्रतिशत क्षमता भरने की अनुमति दी गई है। वहीं खुले स्थानों में कार्यक्रमों के लिए 25 प्रतिशत क्षमता रखने की अनुमति है। लोगों को समुद्र तट और पार्कों में इकट्ठा होने से बचने के लिए कहा गया है। गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन लाइन्स, गिरगांव चौपाटी और जुहू चौपाटी पर भीड़ न लगाने की भी सलाह दी गई है।

वहीं, बुधवार को सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने राज्य में बढ़ते कोरोना केस पर चिंता जताई थी। उन्होंने कहा था पिछले हफ्ते, हम प्रतिदिन 150 मामलों की रिपोर्ट कर रहे थे। अब हम प्रतिदिन लगभग 2,000 से ज्यादा मामले दर्ज कर रहे हैं। 

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech