लोकल यात्रा के लिए जारी हुए 3 लाख से अधिक पास स्टेशनों पर बढ़ने लगी भीड़.

0

कोविड वैक्सीन की दो डोज ले चुके सभी लोगों के लिए 15 अगस्त से लोकल के दरवाजे खुल गये है। अब उपनगरीय स्टेशनों पर भीड़ बढ़ने लगी है।

मुंबई की ‘लाइफलाइन’ कही जाने वाली लोकल में अत्यावश्यक कर्मचारियों के साथ आम लोग यात्रा कर रहे हैं। दूसरी डोज लेने के बाद 14 दिन की कालावधि पूरे कर चुके सभी लोगों के लिए लोकल यात्रा के पास जारी किए जा रहे है।

बताया जा रहा है कि रविवार की शाम तक मध्य और पश्चिम रेलवे पर 3 लाख से ज्यादा एमएसटी जारी किए जा चुके है। मध्य रेल पर 2.10 लाख एवं पश्चिम रेलवे पर 90 लाख से ज्यादा एमएसटी जारी किए जा चुके है। मध्य रेलवे पर सर्वाधिक लगभग 20 हजार पास अकेले डोम्बिवली स्टेशन से जारी किए गए जबकि पश्चिम रेलवे के बोरीवली स्टेशन से भी सर्वाधिक 15 हजार से ज्यादा एमएसटी जारी किए गए। मध्य रेल पर 75 जबकि पश्चिम रेलवे पर 38 उपनगरीय स्टेशन है।

बढ़ी है, आवाजाही

आम लोगों को शर्तों के साथ लोकल यात्रा की परमिशन दिए जाने के बाद उपनगरीय स्टेशनों पर आवाजाही तेजी से बढ़ गई है। सीएसएमटी, भायखला, दादर, कुर्ला, घाटकोपर, मुलुंड, ठाणे, डोम्बिवली, कल्याण, बदलापुर इन स्टेशनों पर काफी भीड़ हो रही है। पश्चिम रेलवे के चर्चगेट, अंधेरी, दादर, बोरीवली, भायंदर, वसई, नालासोपारा, विरार इन स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ बढ़नी शुरू हो गई है। पिक आवर के दौरान लोकल ट्रेनों में पहले की तरह भीड़ दिखाई पड़ रही है। अधिकारियों के अनुसार यह भीड़ रोजाना बढ़ने वाली है।

टिकट पर रोक से नाराजगी

उल्लेखनीय है कि इस समय आम लोगों के लिए लोकल यात्रा के पास ही जारी किए जा रहे हैं। लोकल यात्रियों को यात्रा कार्ड टिकट जारी न किए जाने से नाराजगी है। कई यात्रियों का कहना है, कि उन्हें काम के सिलसिले में सप्ताह में एक दो दिन ही लोकल यात्रा करनी पड़ती है, ऐसे में उनके पास वैक्सीन डोज का सर्टिफिकेट होने के बावजूद भी लोकल का टिकट नहीं दिया जा रहा है। यात्री सेवा सुविधा संगठन के अध्यक्ष पारसनाथ तिवारी ने कहा कि दोनों डोज ले चुके लोगों को लोकल का टिकट भी जारी किया जाना चाहिए। इस मामले में रेलवे प्रशासन का कहना है, कि राज्य सरकार की तरफ से केवल पास जारी किए जाने का निर्देश है। वैसे सीधे एक माह की एमएसटी जारी किए जाने से रेलवे की आय में इजाफा हो गया है। रविवार को रक्षाबंधन का त्योहार होने के कारण लोकल से आवाजाही के लिए बड़ी संख्या में लोग टिकट लेने स्टेशनों पर पहुंचे, लेकिन टिकट न मिलने से ज्यादातर को निराश होना पड़ा।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech