क्रूज ड्रग्स मामला: महाराष्ट्र के DGP करेंगे प्रभाकर सेल मौत मामले की जांच, राज्य के गृह मंत्री ने दिया आदेश

0

महाराष्ट्र सरकार ने आर्यन खान ड्रग्स क्रूज मामले के मुख्य गवाह प्रभाकर सेल की मौत मामले की डीजीपी से जांच कराई जाएगी। महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने प्रभाकर सेल की मौत के कुछ घंटे बाद यह आदेश जारी किया है। सेल की कथित तौर पर शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। अधिकारियों के मुताबिक सेल की मौत उसके चेंम्बूर स्थिति आवास पर हुई।

सल के वकील तुषार खंडारे ने इस बात की पुष्टि की है कि उनके मुवक्किल की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। उन्होंने कहा कि सैल के परिजनों को किसी साजिश की आशंका नहीं है। सेल ने क्रूज ड्रग्स मामले में एनसीबी के गवाह केपी गोसावी का बॉडीगार्ड होने का दावा किया था। 

उसने एक हलफनामे में कहा था कि क्रूज से अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी होने के बाद उसने गोसावी को 25 करोड़ रुपए में समझौता करने की बात कहते हुए सुना था। इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सेल को गवाह बनाया था।

पिछले साल तीन अक्टूबर को मुंबई के तट के पास एक क्रूज पोत पर छापेमारी के दौरान आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था। एनसीबी ने अदालत को बताया था कि सैल अपने रुख से पलट गया था और उसका हलफनामा अदालत में लंबित था।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech