महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट पर संशय! सुप्रीम कोर्ट पहुंची शिवसेना

0

महाराष्ट्र के सियासी संकट में भारतीय जनता पार्टी की भी एंट्री हो गई है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के सामने फ्लोर टेस्ट की मांग रखी गई है। इसके अलावा राज्यपाल की ओर से उद्धव ठाकरे को बहुमत साबित करने के लिए कहने की भी खबर है। सूत्रों के मुताबिक ऐसी स्थिति में सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल शिवसेना सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकती है। गुवाहाटी में ठहरे बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने भी मुंबई आने के संकेत दे दिए हैं। कहा जा रहा है कि सरकार के खिलाफ 30 जून को अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है। 

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के फ्लोर टेस्ट के आदेश के खिलाफ शिवसेना के चीफ व्हिप सुनील प्रभु ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि मामले के तत्काल सुनवाई के लिए 10.30 बजे शीर्ष अदालत के सामने रखा जा सकते हैं।

शिवसेना से राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि अभी तो 16 विधायकों की अयोग्यता का ही मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। ऐसे में उससे पहले फ्लोर टेस्ट का आदेश देना गलत है और पूरी तरह से असंवैधानिक है। उन्होंने कहा कि भाजपा गवर्नर हाउस से राजनीति करवा रही है। बुधवार को उन्होंने विधायकों के मुंबई लौटने की बात दोहराई है।

महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट के खिलाफ सत्तारूढ़ दल शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। खबर है कि पार्टी की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी कोर्ट में पेश होंगे। पार्टी सांसद संजय राउत ने हालिया घटनाक्रम को लेकर कहा था कि संविधान की ‘धज्जियां’ उड़ाई जा रही हैं।

शिवसेना सांसद संजय राउत ने फ्लोर टेस्ट को कानून के खिलाफ बताया है। उन्होंने इस पूरे मामले का विरोध करने की बात कही है। उन्होंने संकेत दिए हैं कि पार्टी फ्लोर टेस्ट के खिलाफ अदालत का रुख कर सकती है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने 30 जून को महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र के लिए सचिव को पत्र लिखा है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech