ड्रग्स केस: आर्यन खान कब तक आएंगे जेल से बाहर, वकील सतीश मानशिंदे ने दी जानकारी

0

ड्रग्स केस में जेल में बंद शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान आज शाम तक रिहा हो सकते हैं। अदालत में उनकी पैरवी कर रहे वकील सतीश मानशिंदे ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हम आज शाम तक हाई कोर्ट के रजिस्ट्री विभाग की ओर से आदेश मिलने की उम्मीद कर रहे हैं। इस आदेश को हम स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में पेश करेंगे ताकि जल्दी से जल्दी औपचारिकताएं पूरी हो सकें। इसके बाद आर्यन खान को आज शाम तक ही रिहा किए जाने की उम्मीद है। एडवोकेट सतीश मानशिंदे ने कहा कि हमें उम्मीद है कि आर्यन खान आज जेल से बाहर आ जाएंगे। 

इस बीच आर्यन खान के साथ ही गिरफ्तार किए गए अरबाज मर्चेंट के पिता असलम मर्चेट ने बेटे से जेल में जाकर मुलाकात की है। बेटे से मिलने के बाद असलम ने कहा, ‘मैं तीसरी बार आर्थर रोड जेल आया था। मैंने उससे करीब 20 मिनट तक बात की और बताया कि वह आज या कल तक बाहर आ जाएगा। उसने मुझसे कहा कि आज ही निकलवाने का प्रयास करिए। उसने मुझे बताया कि 5 दिनों से न ही उसने कुछ खाया पिया है और न ही सोया है।’ यही नहीं आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट को हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद एनसीपी नेता नवाब मलिक हमलावर हो गए हैं।

इस मामले की शुरुआत से ही समीर वानखेड़े पर हमला कर रहे नवाब मलिक ने कहा कि अब स्थिति पूरी तरह से बदल चुकी है। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने कहा, ‘आप लोग देख रहे हैं कि स्थिति पूरी तरह से बदल चुकी है। वह शख्स जो आर्यन खान को एनसीबी ऑफिस लाया था, वह अब जेल के पीछे है। इसके अलावा आर्यन खान और अन्य लोगों की बेल को रुकवाने के लिए जो शख्स हरसंभव प्रयास कर रहा था, वह खुद ही कल कोर्ट के दरवाजे पर पहुंच गया।’ बता दें कि गुरुवार शाम को ही बॉम्बे हाई कोर्ट ने आर्यन खान की बेल अर्जी मंजूर की है। अब करीब 27 दिनों के बाद आर्यन खान के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech