महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस और मुंबई के पुर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह विदेश जा चुके हैं? महाराष्ट्र सरकार ने परमवीर पर दायर हुए मामलों के बाद लुक आउट नोटिस जारी किया था, लेकिन वह विदेश जाने में सफल हो गए।
इस पूरे मामले पर महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलिप वलसे-पाटिल का बयान सामने आया है। पाटलि ने कहा कि इस मामले पर केंद्रीय गृहमंत्रालय से बात की जा रही है और उन्हें ढूंढ़ रहे हैं कि वो कहां हैं। एक सरकारी अधिकारी होने के नाते अगर उन्हें कहीं जाना है तो सरकार की बिना अनुमति के नहीं जा सकते। इसके बावजूद अगर वो बाहर देश चले गए हैं तो यह अच्छी बात नही हैं। महाराष्ट्र सरकार उन्हें ढूंढ़ रही है उसके बाद क्या करना है तय किया जाएगा।
एंटीलिया कांड मामला और मनसुख हिरन हत्या मामले की जांच कर रही एनआईए ने मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह को पूछताछ के लिए कई बार समन भेजा गया पर उन तक एक भी समन डिलीवर नहीं हुआ। एनआईए सूत्रों ने बताया कि सचिन वाझे की गिरफ़्तारी के बाद चल रही जांच के दौरान अप्रैल महीने में परमबीर सिंह को एनआईए कार्यालय बुलाया गया था जहां पर एनआईए ने सचिन वाझे से जुड़े कुछ सवालों को पूछा था, क्योंकि जब से एंटीलिया कांड सामने आया था और वाझे को उस मामले का इंवेस्टिगेशन अधिकारी बनाया गया तब वाझे सीधे परमबीर सिंह को रिपोर्ट करता था।
जेंसी को शक है कि परमबीर देश छोड़कर कहीं बाहर चले गए हैं साथ ही एजेंसियों को यह भी शक है कि परमबीर शायद यूरोपियन देश में छिपे हुए हैं, हालांकि इसका सबूत अभी तक किसी एजेंसी को नहीं मिला है
एनआईए के अलावा स्टेट सीआईडी और ठाणे पुलिस ने परमबीर के ख़िलाफ़ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है। महाराष्ट्र पुलिस ने परमवीर सिंह के ख़िलाफ़ अबतक जबरन वसूली और अन्य धाराओं के तहत 5 मामले दर्ज हैं जिसमे से एक की जाँच मुंबई, एक की थाने और तीन मामलों की जांच स्टेट सीआईडी कर रही है।
गृह मंत्री दिलीप वलसे- पाटिल ने परमवीर पर डिपार्टमेंट कार्रवाई की बात कही है, लेकिन सबसे अहम यह कि परमवीर पहले वापस आए और जो उंन्होने सवाल खड़े किए है उसका जवाब दे। लेकिन पूरे मामलों को देखें तो अब परमवीर का वापस देश में लौटना मुश्किल ही लग रहा है।