Tansa City One

मैं अभी मुख्यमंत्री हूं’ फडणवीस के इस बयान पर पवार बोले, बधाई हो!

0

सत्ता जाने के बाद भी देवेंद्र फडणवीस को अगर यह लगता है कि वह अब भी मुख्यमंत्री हैं, तो अच्छा है। इसके लिए उनको बधाई। लेकिन मुख्यमंत्री की कुर्सी जाने के बाद मुझे कभी ऐसा नहीं लगा।’ फडणवीस पर यह कटाक्ष शरद पवार ने बुधवार को किया

पवार ने यह टिप्पणी तब की जब एक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों ने उनसे इस संबंध में सवाल पूछा। सवाल के जवाब में पवार ने कहा, ‘अच्छा है कि बीजेपी नेता अभी तक स्वयं को मुख्यमंत्री मानते हैं। मैं उन्हें बधाई देता हूं। पांच साल तक मुख्यमंत्री रहने के बाद भी फडणवीस को लगता है कि वह इस पद पर हैं। मेरे पास इस विशेषता की कमी रही। मैंने चार बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में काम किया, किंतु मुझे कभी ऐसा नहीं लगा।’ बता दें कि फडणवीस ने मंगलवार को नवी मुंबई के कार्यक्रम में कहा था कि मुझे लगता है कि मैं अब भी मुख्यमंत्री हूं।

लखीमपुर जैसी घटना पहले कभी नहीं हुई’

प्रेस कॉन्फ्रेंस में शरद पवार ने कहा कि लखीमपुर जैसी घटना पहले कभी नहीं हुई। प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि वहां गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का बेटा आशीष मिश्रा भी मौजूद था। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर कड़ा रुख अपनाया तब जाकर मंत्री का बेटा पकड़ा गया।

पवार ने कहा, ‘जो सत्ता में हैं उनको इसपर स्टैंड लेने की जरूरत है। सीएम योगी अपनी जिम्मेदारी से ऐसे पीछे नहीं हट सकते। उन्हें तत्काल इस्तीफा देना चाहिए।’ दूसरी तरफ, पवार ने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फणनवीस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘फणनवीस ने लखीमपुर घटना की तुलना मवाल में हुई फायरिंग से की थी। जबकि मवाल में गोलियां पुलिस ने चलाई थीं। उसमें किसी नेता पर आरोप नहीं थे और उस वक्त भीड़ को बीजेपी नेता ने भड़काया था।’

फडणवीस ने भी दिया जवाब

शरद पवार की इस टिप्पणी पर मीडिया में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शरद पवार भले ही चार बार मुख्यमंत्री रहे हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा नहीं किया है। पिछले 40 साल में केवल वही ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने 5 साल का कार्यकाल पूरा किया।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech