Tansa City One

नायर अस्पताल में कोवोवैक्स का ट्रायल, 2 से 17 वर्ष आयु के बच्चों पर होगा परीक्षण.

0

जायडस कैडिला के को-विड वैक्सीन के बाद अब नायर अस्पताल में कोरोना रोधी वैक्सीन ‘कोवोवैक्स’ का ट्रायल शुरू हो चुका है। 2 से 17 वर्ष आयु के तीन बच्चों को इस वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। आगामी 6 महीनों में करीब 920 बच्चों पर वैक्सीन का परीक्षण किया जाएगा।

बता दें कि जायडस कंपनी के जायकोवि-ड वैक्सीन के ट्रायल के लिए बीएमसी के नायर अस्पताल का चयन किया गया था। यहां 12 से 18 वर्ष के 50 बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल होना था लेकिन बीएमसी को उतने बच्चे नहीं मिल पाए थे। कुछ ही बच्चों पर इस वैक्सीन का परीक्षण किया गया, लेकिन अब सीरम इंस्टिट्यूट के कोवोवैक्स वैक्सीन का ट्रायल नायर अस्पताल में हो रहा है।

बीएमसी के प्रमुख अस्पतालों के संचालक डॉ. रमेश भारमल ने बताया कि फिलहाल तीन बच्चों पर ट्रायल शुरू किया गया है, जिसमें से एक बच्चे को प्लेसिबो दिया गया है। उन्होंने बताया कि 920 बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल होना है। इसमें से 460 बच्चे 2 से 11 वर्ष आयु के और 460 बच्चे 11 से 17 वर्ष आयु के बच्चे होंगे।

डॉ. भारमल ने बताया कि पहली खुराक 0.5 एमएल दी गई है। अब दूसरा डोज इन बच्चों को 21 दिन पर दिया जाएगा। छह महीने तक इन बच्चों के स्वास्थ्य पर निगरानी रखी जाएगी। इसके साथ ही 21, 36 और 180 दिन पर इनकी ऐंटिबॉडीज जांच की जाएगी। डॉ. भारमल के मुताबिक विश्व में अभी तक 30 हजार बच्चों पर इस वैक्सीन का ट्रायल हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया, युके, दक्षिण आफ्रिका, अमेरिका में इस वैक्सीन का ट्रायल हुआ है।.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech