मोहन भागवत बोले- हिंसा प्रिय समाज गिन रहा आखिरी दिन, संजय राउत का रिएक्शन- अच्छी बात कही

0

शिवसेना ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत का समर्थन किया है। पार्टी के नेता संजय राउत ने संघ प्रमुख को बधाई दी और कहा कि उनके विचार पर देशभर में बहस होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने लाउडस्पीकर मामले में भारतीय जनता पार्टी पर भी राजनीति करने के आरोप लगाए। अमरावती में कार्यक्रम के दौरान भागवत ने कहा था कि हिंसा को पसंद करने वाला समाज अपने अंतिम दिन गिन रहा है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, शिवसेना के वरिष्ठ नेता राउत ने कहा, ‘मैं मोहन भागवत जी का अभिनंदन करता हूं कि उन्होंने ऐसे विचार को आगे लाया है जिस पर पूरे देश में बहस होनी चाहिए।’

मोहन भागवत ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था, ‘हिंसा से किसी का फायदा नहीं होता। जिस समाज को हिंसा पसंद है, वह अपने अंतिम दिन गन रहा है। हमें हमेशा अहिंसा और शांति प्रिय रहना चाहिए। इसके लिए सभी समुदायों को साथ लाना और मानवता का संरक्षण करना जरूरी है। हमें इस काम को प्राथमिकता से करना होगा।

भाजपा पर हमला

एजेंसी के मुताबिक, लाउडस्पीकर के मुद्दे पर राउत ने कहा, ‘राज्य गृह मंत्री ने महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर मामले में निर्णय लेने के लिए सभी विपक्षी दलों को बुलाया था। लेकिन यहां के बीजेपी पार्टी ने इसका बहिष्कार किया। महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर मामले में बीजेपी अशांति फैलाना चाहती है मतलब वो राजनीति करना चाहती है।’

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech