Mumbai Corona News: केस बढ़ने की आशंका, ऐक्शन में बीएमसी

0

गणेशोत्सव के बाद मुंबई में कोरोना के मामले बढ़ने की आशंका विशेषज्ञों ने जताई थी। इसी के मद्देनजर बीएमसी ने अपना ऐक्शन प्लान तैयार किया है। इसके तहत, बीएमसी टेस्टिंग और ट्रेसिंग की संख्या बढ़ा रही है। आगामी 15 दिन महत्वपूर्ण होने के चलते बीएमसी ने टेस्टिंग की संख्या 60 हजार तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा है।

बता दें कि गणेशोत्सव मनाने के लिए कई लोग मुंबई से बाहर दूसरे जिलों में गए थे। अब उनका लौटना शुरू हो गया है। कुछ लोग ट्रेन से तो, कुछ बसों से लौट रहे हैं। बाहरी जिलों से मुंबई में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग और टेस्टिंग पर बीएमसी ने जोर दिया है। बीएमसी ने अपने सभी वॉर्ड के स्वास्थ्य अधिकारियों को स्क्रीनिंग और टेस्टिंग कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।

बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने बताया कि हर गली-मोहल्ले में स्क्रीनिंग के लिए स्वास्थ्य सेविकाओं की भी मदद ली जाएगी। उन्होंने बताया कि स्क्रीनिंग के दौरान किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण मिलते हैं, तो उनका फौरन आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया जाएगा।

अगले 15 दिन महत्वपूर्ण

काकानी का कहना है कि आने वाले दिनों में कोरोना टेस्टिंग की संख्या 60 हजार तक की जाएगी, ताकि कोरोना के प्रसार को समय पर रोका जा सके। उन्होंने बताया कि टेस्टिंग के दौरान संक्रमित पाए जाने वाले लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों की ट्रैकिंग 72 घंटे के भीतर पूरी करने का भी निर्देश हर वॉर्ड के मेडिकल ऑफिसर को दिया गया है। संपर्क में आए लोगों को सीसीसी-2 में क्वारंटीन करने का निर्देश भी दिया गया है। कोविड टास्क फोर्स के सदस्य राहुल पंडित ने बताया कि आगामी 15 दिन महत्वपूर्ण हैं, इसलिए बीएमसी टेस्टिंग और ट्रेसिंग करने पर जोर दे रही है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech