मुंबई क्रूज ड्रग्स केस: गवाह किरण गोसावी की मुश्किलें और बढ़ीं, धोखाधड़ी के शिकार तीन लोगों की शिकायत पर केस दर्ज

0

मुंबई क्रूज ड्रग्स केस के गवाह किरण गोसावी की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। महाराष्ट्र के पुणे में शुक्रवार को किरण गोसावी के खिलाफ धोखाधड़ी का नया मामला दर्ज किया गया है। गोसावी क्रूज मादक पदार्थ मामले में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) का स्वतंत्र गवाह है जिसमें आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने यह जानकारी दी। गोसावी को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो लोगों से ठगी करने के आरोप में बृहस्पतिवार को फरासखाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गोसावी को पांच नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है।

तीन लोगों द्वारा मलेशिया में नौकरी दिलाने का लालच देकर वर्ष 2020 में चार लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाए जाने के बाद शुक्रवार को लश्कर पुलिस थाने में गोसावी के खिलाफ नया मुकदमा दर्ज किया गया। थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अशोक कदम ने बताया कि गोसावी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

इससे पहले पुणे पुलिस के कमिश्नर ने इस बात की पुष्टि की थी कि पुलिस ने क्रूज पार्टी ड्रग केस में एनसीबी के स्वतंत्र गवाह किरण गोसावी को गिरफ्तार कर लिया है। पुणे पुलिस का कहना है कि गोसावी से धोखाधड़ी के मामले में पूछताछ की जा रही है। 2018 के धोखाधड़ी मामले में पुणे पुलिस द्वारा उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करने के बाद से फरार गोसावी ने दावा किया था कि महाराष्ट्र में उसकी जान को खतरा है।

बता दें कि मुंबई के तट से एक क्रूज जहाज पर 2 अक्टूबर को एनसीबी की छापेमारी के बाद मामले में गिरफ्तार किए गए आर्यन खान के साथ किरण गोसावी की तस्वीर और वीडियो वायरल हुए थे। ड्रग्स केस मामले में एक अन्य स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सईल ने आरोप लगाया है कि आर्यन को एनसीबी कार्यालय लाए जाने के बाद उन्होंने गोसावी को फोन पर सैम डिसूजा नामक व्यक्ति से 25 करोड़ रुपये की मांग करने और मामला 18 करोड़ रुपये में तय करने के बारे में बात करते हुए सुना था, क्योंकि उन्हें आठ करोड़ रुपये समीर वानखेड़े को देने थे। हालांकि, किरण गोसावी ने प्रभाकर सईल के इन आरोपों को खारिज कर दिया था।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech