Tansa City One

मुंबई पुलिस की अपील, त्योहारी सीजन में करें कोविड गाइडलाइन्स का पालन

0

भारत मे त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में कोरोना वायरस के संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है. आज से देश मे गणपति का त्योहार शुरू होगया है. मुंबई में इस त्योहार को जोरो शोरों से मनाया जाता है.

भीड़ इक्कठा ना हो इसलिए मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले ने लोगो से अपील की है कि वो कोविड के नियमों और मुम्बई पुलिस के आदेशों का पालन करें.

गुरूवार को मुंबई पुलिस ने आदेश जारी कर 10 सितंबर से 19 सितंबर तक महानगर में पांच से ज्यादा लोगों के इकठ्ठा होने पर रोक लगा दी है. इसके अलावा राज्य सरकार के आदेश के मुताबिक मुंबई पुलिस ने भी पंडालों में जाकर बाप्पा के दर्शन करने पर रोक लगा दी है और लोगों से सिर्फ ऑनलाइन ही बाप्पा के दर्शन करने की अपील की गई है. इसके अलावा बाप्पा की मूर्ति घर ले जाने या विसर्जन के दौरान जुलूस निकालने पर भी रोक होगी. आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 188 और दूसरे संबंधित कानूनों के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी है.

आज के कोरोना की आंकड़े

भारत में पिछले 24 घंटे में 34,973 नए COVID-19 केस, कल से 7.7 फीसदी कम हुए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 260 लोगों की मौत हुई. अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या 33, 174,954 हो गई है. वहीं कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 390646 है. पिछले 24 घंटे में 37, 681 लोग कोरोना से ठीक हुए. वहीं कोरोना से अब तक कुल 32,342,229 लोग ठीक हो चुके हैं.

कोरोना से अब तक कुल 442,009 लोगों की मौत हुई. वहीं रिकवरी रेट 97.49% पर है. वीकली पोजिटिविटी रेट 2.31 प्रतिशत है जो कि पिछले 77 दिनोंसे 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है. वहीं डेली पोजिटिविटी रेट 1.96% है जो कि पिछले 11 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है. पिछले 24 घंटे में 67,58,491 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 72.37 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech