Tansa City One

आर्यन खान के खिलाफ NCB को नहीं मिला कोई सबूत? क्रूज पर छापेमारी में मिलीं कई गड़बड़ियां!

0

सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को पिछले दिनों नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था। हालांकि एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम (SIT) को आर्यन खान ड्रग्स मामले में कोई सबूत नहीं मिले हैं। आर्यन खान पर इंटरनेशनल ड्रग ट्रैफिकिंग सिंडिकेट का हिस्सा होने के आरोप लगे थे। रिपोर्ट के मुताबिक क्रूज पर छापेमारी वाली NCB की रिपोर्ट में कई अनियमितताएं हैं।

आर्यन पर नहीं साबित हुआ कोई आरोप!

NCB की मुंबई यूनिट द्वारा लगाए गए आरोपों के विपरीत HT की एक रिपोर्ट ने बताया कि कुछ key findings बताती हैं कि आर्यन खान का फोन लेने और उसकी चैट खंगालने की जरूरत ही नहीं थी क्योंकि उसने कभी भी ड्रग्स कंज्यूम नहीं की है। इसके अलावा चैट ये भी बताती हैं कि स्टार किड आर्यन खान का किसी भी इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट के साथ कोई कनेक्शन नहीं था। एक और फाइंडिंग बताती है कि रेड की वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं की गई थी जो कि NCB के मैनुअल में अति आवश्यक है।

आर्यन खान के पास नहीं मिली ड्रग्स

जहां तक कई अन्य आरोपियों से ड्रग्स प्राप्त किए जाने की बात है तो उन्हें सिंगल रिकवरी के तौर पर दिखाया गया है। रिपोर्ट ये भी बताती है कि SIT की जांच अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है और टीम को जांच पूरी करके रिपोर्ट फाइल करने में अभी कुछ महीने का वक्त और लग सकता है। अभी एक लीगल ओपिनियन लिया जाना बाकी है जिसमें देखा जाएगा कि क्या आर्यन पर ड्रग्स लिए जाने का आरोप लगाया जा सकता है, जबकि उनके पास से कोई ड्रग्स नहीं मिली है।

आर्यन के डेब्यू का फैंस को इंतजार

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को इंडस्ट्री में लॉन्च किए जाने की तैयारी जोरों पर है और आर्यन खान की फैन फॉलोइंग करोड़ों मे है। शाहरुख खान और आर्यन खान की आवाज डबिंग के लिए ‘द लॉयन किंग’ में इस्तेमाल की जा चुकी है। हालांकि इससे पहले कि वह बॉलीवुड में अपना पहला कदम बढ़ाते, किंग खान के बेटे को लेकर ये बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी हो गई थी।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech