NCB Drugs raid: रेव पार्टी को लेकर एनसीबी की आर्यन खान से पूछताछ, फडणवीस बोले, ‘अभी अटकलें लगाना ठीक नहीं’

0

मुंबई के क्रूज शिप पर चल रही रेव पार्टी में एनसीबी की छापेमारी से हड़कंप मच गया है। एनसीबी ने अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को भी हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। इस मामले में कुछ देर पहले पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस का बयान आया है। फडणवीस ने कहा कि उन्हें अभी पूरी जानकारी नहीं मिली है इसलिए अटकलें ठीक नहीं है कि वहां कौन था, कौ नहीं।

पत्रकारों के सवाल पर फडणवीस ने कहा, ‘मुझे मीडिया से पता चला है कि एनसीबी ने बहुत बड़ी कार्रवाई की है वहां शिप के ऊपर बड़े पैमाने पर पार्टी चल रही थी और उसमें ड्रग्स भी थे। उन सबको वहां पर रोका गया है और एनसीबी ने बहुत ही गुप्त तरीके से कार्रवाई की है। बाकी डिटेल नहीं आई है, इसलिए वहां कौन है, कौन नहीं है, इसपर अटकलें लगाना ठीक नहीं है।’

आर्यन खान समेत 8 लोगों से पूछताछ

हालांकि एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने उन 8 लोगों के नाम जारी किए हैं जिनसे पूछताछ चल रही है। उन्होंने बताया, ‘8 लोग- आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धामेचा, नुपुर सारिका, इस्मीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत चोकर, गोमित चोपड़ा से क्रूज शिप में चल रही रेव पार्टी से कनेक्शन के आरोप में पूछताछ की जा रही है।’

क्रज से मिले कोकीन और हशीश जैसे ड्रग्स

नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने शनिवार को कॉर्डेला द इम्प्रेस नाम के क्रूज शिप पर रेड डाली। यहां पर तब रेव पार्टी शुरू ही हुई थी। इस रेव पार्टी के लिए जो लोग वहां थे, उनमें बॉलिवुड के सुपरस्टार का बेटा भी शामिल था। सभी के एनसीबी ने ब्लड सैंपल लिए हैं और उसकी रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि रविवार को किसी भी वक्त एनडीपीएस ऐक्ट में कई लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech