मुंबई में कोरोना को लेकर राहत की खबर, पिछले 5 हफ्तों के रिकॉर्ड में पहली बार सबसे कम केस।
मुंबई में सोमवार को कोरोना वायरस के 2,624 नए मामले दर्ज किये गए, जो कि बीते लगभग पांच सप्ताह से अधिक समय में एक दिन में कोरोना वायरस के मामलों की सबसे कम संख्या है। इसके अलावा मुंबई में कोरोना वायरस को लेकर होने वाले टेस्ट की संख्या में भी कमी देखी गई। रविवार को मुंबई में प्रतिदिन औसतन 50 हजार कोरोना टेस्ट के मुकाबले 38 हजार टेस्ट हुए। इसके अलावा बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के कारण 78 लोगों की मौत हो गयी।
नई मौतों के साथ मुंबई में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 13,372 हो गया। इसके अलावा मुंबई में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 6,58,621 हो गए हैं। मुंबई में 17 मार्च को कोरोना के 2,377 नए मामले दर्ज हुए थे। इसके बाद से कोरोना वायरस के मामलों में प्रति दिन हजारों की संख्या में वृद्धि देखने को मिली। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान महाराष्ट्र देश के अन्य राज्यों के अलावा सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ, जबकि पिछले महीने मुंबई में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए। महाराष्ट्र जहां पिछले महीने कोरोना के 60 हजार मामले दर्ज हुए, वहां सोमवार को कोरोना के 48,621 मामले सामने आए। वहीं, इस दौरान कोरोना के कारण 59,500 मरीज ठीक भी हुए।