पवनदीप राजन और उपविजेता अरुनिता कांजीलाल ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से की मुलाक़ात

0

इंडियन आइडल 2021 के विजेता पवनदीप राजन और उपविजेता अरुनिता कांजीलाल ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। राज्यपाल ने दोनों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

 इंडियन आइडल के विजेता पवन दीप और उपविजेता अरुनिता महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने राजभवन पहुंचे। राज्यपाल ने कहा कि पवनदीप की इस शानदार उपलब्धि से उत्तराखंड का नाम रोशन हुआ है।

उन्होंने कहा कि जल्द ही राजभवन में पवनदीप का समारोहपूर्वक सम्मान किया जाएगा, जिसमें उत्तराखंड और महाराष्ट्र के जाने माने लोगों को आमंत्रित किया जाएगा।

राजभवन में दोनों कलाकारों ने अपने मधुर स्वर में कुछ गीत गाकर भी राज्यपाल को सुनाए। इस मौके पर समाजसेवी चामू सिंह राणा, उद्योगपति जगदीश सामंत, राज बिष्ट, सुशील कुमार जोशी, कौथिग फाउंडेशन मुंबई और युवा उद्यमी मनोज भट्ट, सोनी टीवी समूह के अधिकारी मौजूद रहे।

उभरती प्रतिभाओं को तराशेंगे सुरेश राजन

चंपावत। इंडियन आइडल पवनदीप राजन और उनके लोकगायक पिता सुरेश राजन अब स्थानीय युवाओं की प्रतिभा को तराशने में मददगार बनेंगे। बेटे के इंडियन आइडल-12 का खिताब जीतने के बाद पवनदीप के पिता सुरेश राजन ने यह एलान किया है।

सुरेश राजन का कहना है कि पवनदीप की गैरमौजूदगी में वह क्षेत्र की उभरती हुई प्रतिभाओं को तराशने का कार्य करेंगे। इसके लिए वह घर में पवनदीप की ओर से एक वर्ष पूर्व खोले गए स्टूडियो में उभरती प्रतिभाओं को गीत और संगीत का शास्त्रीय प्रशिक्षण देंगे। कलाकारों की नींव मजबूत करने के लिए सदा समर्पित रहेंगे। इसके लिए वह राज्य के अन्य लोकगायकों और संगीत के जानकारों का सहयोग भी लेंगे।

वाद्य यंत्रों का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा

चंपावत। पवनदीप के पिता सुरेश राजन के अनुसार वह स्थानीय उभरती हुई प्रतिभाओं को गायन के साथ वाद्य यंत्र बजाने का भी प्रशिक्षण देंगे। इसके लिए स्टूडियो में सभी जरूरी संसाधन जुटाए जा रहे हैं।

पवन का घर पहुंचने पर 26 को होगा भव्य स्वागत

चंपावत। इंडियन आइडल का खिताब अपने नाम करने के बाद पवनदीप की मुंबई में व्यस्तता बढ़ गई है। अब वह 26 अगस्त को अपने गृहनगर चंपावत पहुंचेंगे।

इस दौरान उनका जिले के बनबसा, टनकपुर और चंपावत पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा। उनके पिता सुरेश राजन ने बताया कि इंडियन आइडल जीतने के बाद पवन को कई अनुबंधों की औपचारिकताएं पूरी करनी पड़ रही हैं। इस कारण घर लौटने में देरी हो रही है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech