Tansa City One

मुंबई : पुलिस ने पच्चीस लाख की ड्रग्स जब्त

0

मुंबई, 26 फ़रवरी । पालघर जिले की कासा पुलिस ने चारोटी इलाके में 25 लाख रुपये का एमडी (मेफेड्रोन) ड्रग्स जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक कासा पुलिस स्टेशन के प्रभारी और उनकी टीम गश्त पर थी। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति बैग लेकर जाता हुआ दिखा। पुलिस को बैग में कपड़ों के अंदर एक पॉलिथीन बैग मिला, जिसमें सफेद कागज में लपेटे हुए पुड़िया थीं। मामले की

स्थानीय अपराध शाखा ने जांच की तो पाया कि यह एमडी ड्रग्स है। ड्रग्स का वजन 125 ग्राम निकला, जिसकी अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये है। आरोपी की पहचान राज बबन शेअल (26 वर्ष, निवासी बांद्रा, मुंबई) के रूप में हुई। वह अहमदाबाद से मुंबई जा रहा था। पुलिस आरोपी पर केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech