पोर्नोग्राफी मामले में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. राज कुद्रा के यहां काम करने वाले चार कर्मचारी ही अब राज के खिलाफ गवाही देने जा रहे हैं. मुंबई पुलिस सूत्रों का कहना है कि राज के यहां काम करने वाले चार कर्मचारी अब गवाह बन गए हैं.
राज कुंद्रा फिलहाल जेल में बंद हैं. हालांकि, शिल्पा शेट्टी की इस मामले में संलिप्तता नहीं पाई गई है, पर मुंबई क्राइम ब्रांच अपनी जांच में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती. इस बीच शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के जॉइंट अकाउंट्स भी अब मुंबई क्राइम ब्रांच की जांच के घेरे में हैं.
शुक्रवार को मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने शिल्पा शेट्टी से उनके और राज कुंद्रा के जॉइंट अकाउंट के ट्रांजेक्शंस को लेकर पूछताछ की थी. यह पूछताछ एक्ट्रेस के घर पर ही हुई थी. मिड डे ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि शिल्पा शेट्टी से करीब 20 से 25 सवाल पूछे गए थे, जिनमें से ज्यादातर इंटरनेशनल ट्रांजेक्शंस को लेकर थे.
राज कुंद्रा के चार कर्मचारी देंगे गवाही
राज कुंद्रा पर इन दिनों मुंबई पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. अश्लील फिल्में बनाने के मामले में राज कुंद्रा पर क्राइम ब्रांच ने शिकंजा कसा है. 23 जुलाई को राज कुंद्रा की रिमांड आगे बढ़ाने की मांग करते हुए कोर्ट में मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने यह दलील दी थी कि उन्हें मर्कुरी इंटरनेशनल कंपनी के यूनाइटेड बैंक ऑफ अफ्रीका से पैसा मिला है. यह कंपनी सट्टेबाजी और कैसीनो गेमिंग में शामिल है. आगे की जांच के दौरान, एजेंसी ने यह भी पाया कि कुंद्रा के अंधेरी वाले ऑफिस से हॉटशॉट पर कुछ वीडियो पाए गए. ये वीडियो भारतीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों से बचने के लिए एक विदेशी आईपी एड्रेस का उपयोग करके अपलोड किए गए थे.