महाराष्ट्र में मॉल्स, मल्टीप्लेक्स और रेस्टोरेंट 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की तैयारी शुरू

0

महाराष्ट्र में भी कोरोना का कहर लगातार कम हो रहा है। इसके चलते राज्य में मॉल्स, मल्टीप्लेक्स और रेस्टोरेंट 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। इस संबंध में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार (29 जुलाई) को स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। साथ ही, कोविड-19 टास्क फोर्स के सदस्यों से भी चर्चा की। इस दौरान मुंबई समेत उन 25 जिलों में राहत देने को लेकर बातचीत की गई, जहां कोरोना की संक्रमण दर काफी कम हो चुकी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि प्रतिबंध हटाने को लेकर कुछ दिन में आदेश जारी किया जा सकता है।

लोकल ट्रेनों को लेकर जल्द होगा फैसला जानकारी के मुताबिक, मुंबई लोकल ट्रेनों में आम लोगों के सफर करने को लेकर रेलवे अधिकारियों से सरकार जल्द चर्चा करेगी।

दरअसल, ट्रेनों में उन्हीं लोगों को सफर की इजाजत देने की मांग की जा रही है, जो वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं। हालांकि, सरकार अन्य लोगों के लिए भी ट्रेनों की सर्विस शुरू करने पर विचार कर रही है। बताया जा रहा है कि यात्रियों के टीकाकरण प्रमाणपत्रों की जांच बड़ी चुनौती बन सकती है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech