Tansa City One

राज कुंद्रा ने 121 पोर्न विडियोज की इंटरनेशनल डील की, जिसकी किंमत सुन के हो जायेंगे हैरान.

0

राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी केस में हर दिन नए ख़ुलासे हो रहे हैं. और अब इस ‘पोर्नोग्राफी रैकेट’ के तार अंतराष्ट्रीय सीमा को पार करते दिख रहे हैं. ताज़ा पुलिस रिपोर्ट्स के मुताबिक़ राज कुंद्रा इन अश्लील फिल्मों को 1.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर में बेचने का सौदा तय कर रहे थे. जो इंडियन रुपयों में लगभग 9 करोड़ रुपए बनते हैं. 22 जुलाई को पुलिस ने ये खुलासा किया था कि राज हॉटशॉट्स ऐप का सारा काम वॉट्सऐप के ज़रिए ऑनलाइन देखते थे. इसके लिए उन्होंने HS-account, HS-operation and HS-take down नाम से तीन वॉट्सऐप ग्रुप्स बना रखे थे. जिसकी एडमिनिस्ट्रेशन पावर्स भी राज के पास ही थी. राज इस ग्रुप के ज़रिए इस धंधे से जुड़े लोगों को दिशा निर्देश दिया करते थे.

लाइव कंटेंट भी शुरू करने वाले थे

पुलिस ने बताया कि राज कुंद्रा जल्द ही पोर्न फिल्मों के साथ-साथ इसी तरीके की अश्लील लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करने की फ़िराक में थे. पुलिस के शिकंजे से बचने के लिए जल्द से जल्द राज हॉटशॉट्स ऐप से पोर्नोग्राफिक कॉन्टेंट हटा देने की भी प्लानिंग कर रहे थे.

सट्टेबाजी में करते थे पैसा इस्तेमाल

आपको बता दें 23 जुलाई की सुबह राज कुंद्रा और इसी केस के दूसरे आरोपी रायन थोर्प को कोर्ट में पेश किया गया. जहां मुंबई पुलिस ने कोर्ट को बताया कि राज पोर्न से होने वाली कमाई का इस्तेमाल ऑनलाइन सट्टेबाजी में करते थे. इसीलिए राज कुंद्रा के यस बैंक के अकाउंट और यूनाइटेड बैंक ऑफ़ अफ्रीका के अकाउंट की जांच करना आवश्यक हो गया है. कोर्ट ने पुलिस की बात सुन राज कुंद्रा और रयान थोर्प को 27 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिए हैं.

बुधवार 21 जुलाई को मुंबई क्राइम ब्रांच ने कुंद्रा के अंधेरी वाले ऑफिस पर छापा मारा था. इस रेड में पुलिस को एक सर्वर मिला. पुलिस को शक है कि ये सर्वर यूके बेस्ड कंपनी केनरिन लिमिटेड को पॉर्न वीडियोज़ भेजने के लिए इस्तेमाल किया जाता था.हालांकि राज कुंद्रा लगातार दावा कर रहे हैं कि वो हॉटशॉट्स ऐप के मालिक नहीं हैं. उनका कहना है उन्होंने ये ऐप अपने रिश्तेदार प्रदीप बख्शी को बेच दी थी.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech