नवाब मलिक के खिलाफ फिर कोर्ट पहुंचे समीर वानखेड़े के पिता, हाई कोर्ट में दायर की अवमानना की याचिका

0

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के मुंबई जोन के निदेशक रहे समीर वानखेड़े के पिता ने महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में अवमानना याचिका दायर की है। जिसमें मलिक द्वारा किए गए वचन के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। बुधवार को दायर अवमानना याचिका में ज्ञानदेव वानखेड़े ने आरोप लगाया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता मलिक ने पिछले साल दिसंबर में हाई कोर्ट को दिए गए अपने उस वचन का जानबूझकर उल्लंघन किया, जिसमें मलिक ने समीर वानखेड़े के परिवार के खिलाफ किसी तरह की मानहानिकारक टिप्पणी नहीं करने का वादा किया था।

ज्ञानदेव वानखेड़े ने पिछले साल हाई कोर्ट में वाद दायर करके मलिक को उनके और उनके परिवार व समीर वानखेड़े के खिलाफ किसी भी तरह की मानहानिकारिक टिप्पणी और सोशल मीडिया पर ऐसी कोई पोस्ट साझा करने से रोके जाने का अनुरोध किया था, जिससे वानखेड़े परिवार की मानहानि होती है।

इस वाद पर पूर्व में हुई सुनवाई के दौरान मलिक ने हाई कोर्ट के समक्ष वचन दिया था कि वह वानखेड़े के खिलाफ अदालत की अगली सुनवाई तक इस तरह का कोई बयान नहीं देंगे। अपनी अवमानना याचिका में ज्ञानदेव ने दावा किया कि मलिक ने अपने वचन का उल्लंघन किया और इस साल दो और तीन जनवरी को आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech