नवाब मलिक के खिलाफ FIR चाहती हैं समीर वानखेड़े की बहन, पुलिस में दी लिखित शिकायत

0

नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की बहन एडवोकेट यास्मीन वानखेड़े ने महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ मुंबई पुलिस को लिखित में शिकायत दी है और एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। हालांकि, अभी तक यास्मीन वानखेड़े की शिकायत के आधार पर कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। 

पुलिस के मुताबिक, यास्मीन वानखेड़े ने बीते हफ्ते अपनी शिकायत दी थी। यास्मीन ने अपनी शिकायत में दावा किया था कि उन्हें और उनके पूरे परिवार को लगातार परिणाम भुगतने के लिए धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। यास्मीन ने अपनी शिकायत की कॉपी राष्ट्रीय महिला आयोग को भी भेजी है

ओशीवारा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि यास्मीन वानखेड़े की शिकायत में यह कहा गया है कि जब से नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के निजी जीवन को लेकर आरोप लगाने शुरू किए हैं, उनके पूरे परिवार को धमकी भरे कॉल आने लगे हैं और अब सब डर के साये में जी रहे हैं। यास्मीन ने अपनी शिकायत में नवाब मलिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की भी मांग की है।

ओशीवारा पुलिस थाने के सीनिय पुलिस इंस्पेक्टर संजय बंदाले ने कहा, ‘अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।’ पुलिस इंस्पेक्टर ने यह भी दावा किया कि जब यह शिकायत मिली, उस वक्त वह छुट्टी पर थे। 

बता दें कि 2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर रेव पार्टी में समीर वानखेड़े और उनकी टीम ने छापेमारी की थी। इसके बाद से ही महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने वानखेड़े पर कई आरोप लगाए हैं। वहीं, क्रूज ड्रग्स केस के एक स्वतंत्र गवाह ने वानखेड़े पर उगाही के आरोप भी लगाए हैं, जिसकी जांच शुरू हो गई है। इस मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को भी गिरफ्तार किया गया है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech