आर्यन से आर्थर रोड जेल में मिले शाहरुख खान, ड्रग्स केस में फंसने के बाद बेटे का पहली बार पिता से सामना

0

शाहरुख खान गुरुवार सुबह ड्रग्स केस में आरोपी अपने बेटे आर्यन खान से मिलने आर्थर रोड जेल पहुंचे। जेल में बेटे से करीब 10-15 मिनट तक बात करने के बाद वह सीधे निकल गए और बाहर जमा मीडिया के लोगों से उन्होंने कोई बात नहीं की। आर्यन खान पर एक क्रूज में हुई रेव पार्टी में ड्रग्स लेने का आरोप है। 3 अक्टूबर को इस मामले में बेटे की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आए हैं। हालांकि, इससे पहले वह अपने वकीलों के जरिए बेटे आर्यन से वीडियो कॉल के जरिए बात करते रहे हैं। आर्यन फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। आर्यन के वकीलों ने एनडीपीएस की विशेष अदालत के आदेश को चुनौती देते हुए मुंबई हाई कोर्ट में अपील दायर की है, जिस पर 26 अक्टूबर को सुनवाई होगी।

शाहरुख करीब 9 बजकर 10 मिनट में वेटिंग रूम में गए। बाहर उनके साथ उनके बॉडीगार्ड रवि और स्टाफ के लोग भी देखे गए। शाहरुख के वहां पहुंचने मीडिया और स्थानीय लोगों की भीड़ जेल के बाहर जमा हो गई थी। इसके मद्देनजर जेल के बाहर भी पुलिसकर्मियों की तैनाती बढ़ा दी गई थी। कोविड-19 प्रोटोकॉल के चलते आर्थर रोड जेल में अभी तक कैदियों को परिवार के सदस्यों से मिलने की अनुमति नहीं थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह से ही परिवार के सदस्यों को कैदियों से मिलने की अनुमति दी गई है। इस रियायत के बाद शाहरुख ने आर्यन से आमने-सामने मुलाकात की। उन्हें कोविड से जुड़ी सावधानियों के साथ 15 मिनट तक मुलाकात का वक्त मिला। अब तक शाहरुख और गौरी आर्यन से वीडियो कॉल पर बात कर रहे थे।

शाहरुख खान के पहुंचने से पहले ही आर्यन खान को आर्थर रोड जेल के स्पेशल सेल में शिफ्ट किया गया था। सूत्रों ने बताया कि एनडीपीएस की एक विशेष अदालत के आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज करने बाद उन्हें स्पेशल सेल में शिफ्ट किया गया है। एनडीपीएस की विशेष अदालत ने बुधवार को आर्यन खान को जमानत देने से इनकार कर दिया था और कहा था कि वह प्रथम दृष्टया मादक पदार्थ संबंधी गतिविधियों में नियमित तौर पर शामिल प्रतीत होते हैं। अदालत ने कहा था कि वॉट्सऐप चैट से भी प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि वह ड्रग्स तस्करों के संपर्क में थे।

एनसीबी इसलिए नहीं चाहती बेल

कोर्ट ने 14 अक्टूबर को आर्यन के वकीलों और एनसीबी की जिरह सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। 20 अक्टूबर को कोर्ट ने आर्यन की जमानत याचिका खारिज कर दी। रिपोर्ट्स हैं कि एनसीबी ने कोर्ट में आर्यन के चैट रखे हैं और दावा किया है कि वह विदेशी ड्रग्स पेडलर के संपर्क में हैं। वहीं कोर्ट में यह भी कहा कि आर्यन लंबे वक्त से ड्रग्स ले रहे हैं। एनसीबी की तरफ से दलील दी गई है कि वह नेक्सस का हिस्सा हैं और बेल देने पर सबूतों से छेड़छाड़ कर सकते हैं।

आर्यन के वकील बोले- यूथ्स हैं पेडलर्स नहीं

रिपोर्ट्स ये भी हैं कि एनसीबी ने कोर्ट में आर्यन की जो वॉट्सऐप चैट दी हैं उनमें उनकी पेडलर और किसी डेब्यूटेंट ऐक्ट्रेस से ड्रग्स के बारे में बातचीत मिली है। बताया गया है कि आर्यन ने पेडलर्स से ‘बल्क’ में ड्रग्स मंगाई थी। एनसीबी की तरफ से ASG अनिल सिंह ने कहा था कि अपने लिए कोई बल्क में ड्रग्स क्यों मंगवाएगा। वहीं आर्यन के वकील अमित देसाई का कहना है कि नई पीढ़ी की वॉट्सऐप चैट से मिसअंडरस्टैंडिग भी हो सकती है। आर्यन के पास ड्रग्स नहीं मिली और उन्हें काफी सबक मिल चुका है। पकड़े गए बच्चे यूथ्स हैं पेडलर्स नहीं।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech