Tansa City One

कौशांबी…मुंबई में ज्वेलर्स की हत्या कर फरार बदमाश अरेस्ट

0

कौशांबी । मंझनपुर थाना क्षेत्र में मुंबई ज्वेलर्स हत्या व लूट का आरोपी सोनू एसटीएफ महाराष्ट्र के हत्थे चढ़ गया है। टीम ने यूपी एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट के साथ छापा मार आरोपी को बीती रात अरेस्ट किया। हत्याकांड से जुड़े 2 अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे है।

एसटीएफ प्रयागराज के डिप्टी एसपी शैलेश प्रताप सिंह ने बताया कि कौशांबी मंझनपुर के बंधवा रजबर गांव का रहने वाला शशांक मिश्रा उर्फ सोनू ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 21 दिसंबर की रात करीब 9 बजे बजे ठाणे महाराष्ट्र के शाहपुर स्थित महालक्ष्मी ज्वेलर्स के मालिक दिनेश चौधरी को लूटने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी थी।

वारदात को अंजाम देने के बाद सोनू के अलावा अंकित यादव उर्फ शिन्टू निवासी महमदपुर थाना कोखराज व फैजान निवासी सिरियावा कला थाना चरवा, फरार हो गए। ठाणे की पुलिस ने आरोपियों की पहचान करने के बाद एसटीएफ टीम के साथ मिलकर डरे रात सोनू को मंझनपुर में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।

हत्या में आरोपी अंकित यादव व फैजान अभी फरार चल रहे हैं। आरोपी सोनू ने पूछताछ में बताया कि फैजान ने ही लूटने की योजना बनाई थी। वह जनवरी 2024 से ही आभूषण कारोबारी की रेकी कर रहे थे। आरोपी सोनू पर पहले से मंझनपुर थाने में आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं। लिखापढ़ी कर मुंबई पुलिस के हवाले किया जा रहा है।

About Author

Leave A Reply

Maintain by Designwell Infotech