Tansa City One

कल्याण में नाबालिग लड़की की हत्या मामले के आरोपितों को 18 जनवरी तक न्यायिक कस्टडी

0

मुंबई । कल्याण में 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या करने वाले आरोपित विशाल गवली को उसकी पत्नी साक्षी को शनिवार को कल्याण जिला कोर्ट ने 18 जनवरी तक न्यायिक कस्टडी में भेज दिया। इन दोनों आरोपितों की आज पुलिस कस्टडी खत्म होने के बाद पुलिस ने कल्याण जिला कोर्ट में पेश किया था।

कल्याण पुलिस की ओर से पेश सरकारी वकील नीरज कुमार और संजय मिश्रा ने कोर्ट को बताया कि इस मामले में जांच के लिए आरोपितों को तीन दिन और पुलिस कस्टडी में भेजने की जरुरत है। लेकिन आरोपित के वकील संजय धानके ने कहा कि इस मामले की पूछताछ पूरी हो गई है। आरोपित को न्यायिक कस्टडी दी जानी चाहिए। इसके बाद कोर्ट ने दोनों आरोपितों को न्यायिक कस्टडी में भेज दिया।

.उल्लेखनीय है कि कल्याण चक्कीनाका इलाके में में रहने वाली नाबालिग लड़की का अपहरण कर आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म किया था और इसके बाद लड़की की हत्या कर दी थी। इसके बाद आरोपित और उसकी पत्नी ने लड़की की लाश को सूनसान जगह पर फेंक दिया था। इस मामले की गहन छानबीन पुलिस कर रही है।

About Author

Leave A Reply

Maintain by Designwell Infotech