देश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार की परेशानी और बढ़ा दी है। वहीं महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना की तीसरी लहर के संकेत दिखाई रहे हैं।
यहां कोरोना वायरस बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है। इस बीच मानखुर्द में स्थित एक बाल गृह में 18 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए राज्य सरकार और बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बी.एम.सी.) सतर्क हो गई है।
बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि, 18 में से 15 बच्चे शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें चेंबूर के एक आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया।
अधिकारी बताया कि, बुधवार को एक बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद उसे शताब्दी अस्पताल भेज दिया गया। वहीं अगले दिन दो और बच्चों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई, जबकि शुक्रवार को एंटीजन और आरटी-पीसीआर टेस्ट में 15 बच्चों में कोरोना की पुष्टि हुई। सभी को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अधिकारी के अनुसार कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए हर महीने इस तरह की जांच की जा रही हैं। ज्ञात हो कि केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अक्टूबर-नवंबर में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है।
पिछले हफ्ते पाए गए 22 छात्र पॉजिटिव
गौरतलब है कि बीते गुरुवार को ही मुंबई के सेंट जोसेफ बोर्डिंग स्कूल के 22 छात्र कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद बीएमसी ने तुरंत एक्शन लेते हुए स्कूल के परिसर को सील कर दिया। यह स्कूल मुंबई के अग्रीपाड़ा इलाके में है।