अमिताभ बच्चन का बंगला और मुंबई के तीन बड़े रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की मिली धमकी.

0

मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बंगले को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसके अलावा मुंबई के तीन बड़े रेलवे स्टेशन को भी बम से उड़ाने की धमकी भरे कॉल आए हैं. मुंबई पुलिस के मुख्य कंट्रोल रूम में यह धमकी भरा कॉल किया गया है. इसके बाद सभी जगहों पर सुरक्षा बढ़ी दी गई है.

मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि धमकी भरे कॉल के बाद सुरक्षा के इंतजाम को और बढ़ा दिया गया है. धमकी भरी कॉल आने के बाद मुंबई पुलिस ने इन सभी इलाकों की सघन तलाशी ली, हालांकि तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिल पाया है. मुंबई पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार की रात मुंबई पुलिस के मुख्य कंट्रोल रूम में एक फोन आया.

जिसमें फोन करने वाले ने कहा कि बम छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी), भायखला, दादर रेलवे स्टेशन और अभिनेता अमिताभ बच्चन के जुहू स्थित बंगले पर रखे गए हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए एक अधिकारी ने कहा, “कॉल मिलने के बाद, सरकारी रेलवे पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल, बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और स्थानीय पुलिस कर्मियों के साथ इन स्थानों पर पहुंचे और तलाशी अभियान चलाया.’

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech