Tansa City One

उद्धव ठाकरे का ऐलान, ‘बिना एक भी पेड़ काटे होगा मेट्रो-3 का ट्रायल रन

0

महाराष्ट्र केमुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि मुंबई की पहली भूमिगत मेट्रो के मार्ग पर ट्रायल रन के लिए आरे का एक भी पेड़ नहीं काटा जाएगा। जनवरी, 2022 से मरोल मरोशी से मेट्रो-3 कॉरिडोर के मार्ग पर ट्रायल रन की शुरुआत होगी। ट्रायल रन पूरे मार्ग के बजाए मेट्रो के कुछ स्टेशनों के बीच होगा। इस कॉरिडोर के लिए आंध्र प्रदेश में 8 कोच की ट्रेन तैयार कर ली गई है। अभी उसकी तकनीकी जांच का काम चल रहा है। दस हजार किलोमीटर तक मेट्रो का ट्रायल रन होगा। उसमें पास होने पर इस तकनीक पर आधारित 31 मेट्रो के रेक इस मार्ग पर दौड़ेंगे।

मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( MMRCL) के एमडी रणजीत सिंह देओल के मुताबिक, ‘ढाई महीने में ट्रायल रन के लिए मेट्रो-3 तैयारी हो जाएगी। मेट्रो कोच के मुंबई आते ही ट्रायल रन शुरू कर दिया जाएगा।’

बता दें कि 100 वर्ष से अधिक पुरानी कई इमारतों के नीचे से यह मेट्रो गुजरने वाली है। ट्रेन के चलने से होने वाले कंपन को कम करने के लिए जापान से मंगाए गए दुनिया के सबसे हाइटेक रेलवे ट्रैक का इस्तेमाल किया जा रहा है।

-33.5 किमी लंबा मेट्रो मार्ग तैयार किया जा रहा है कोलाबा-बांद्रा-सीप्ज के बीच

97 फीसद टनल तैयार करने का काम पूरा हो चुका है

-100 प्रतिशत भूमिगत मार्ग तैयार हो जाएगा एक-डेढ़ महीने में

-70 फीसद सिविल वर्क हो चुका है स्टेशनों का

-7 किलोमीटर तक बिछा दी गई है पटरी

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech