मीरा-भाईंदर बीजेपी टूटेगी या बचेगी, इसका संकेत आज मिल सकता है। हालांकि, पार्टी को टूट से बचाने के लिए महाराष्ट्र बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील आज यानि गुरुवार, 18 नवंबर को मीरा-भाईंदर में बैठक करेंगे। उसके बाद स्नेहल सम्मेलन में शामिल होंगे, जहां पाटील पार्टी के पदाधिकारियों को संबोधित कर एकता का पाठ पढ़ाएंगे।
मीरा-भाईंदर बीजेपी में मची घमासान पर विराम लगाने के लिए महाराष्ट्र बीजेपी प्रदेश स्तर पर कई बार कोशिश की गई, लेकिन घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। विधानसभा चुनाव हारने वाले नरेंद्र मेहता ने पहले जिला अध्यक्ष हेमंत म्हात्रे को हटाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। पार्टी ने जब म्हात्रे की जगह पर रवि व्यास को अध्यक्ष बनाया, तो मेहता ने व्यास के खिलाफ भी मुहिम छेड़ दी। मेहता ने ‘व्यास हटाओ’ मुहिम चला रखा है, जबकि व्यास को देवेंद्र फडणवीस की सहमति के बाद प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने नियुक्त पत्र सौंपा था। व्यास मेहता को पसंद नहीं आ रहे हैं। विवाद पर विराम लगाने के लिए फडणवीस ने व्यास और मेहता को एक टेबल बिठाकर समझाया भी था, लेकिन मेहता ने फडणवीस की नहीं मानी।
गत दिनों सुलह कराने की नियम से ही स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसे विवाद और झगड़े की डर से टाल किया गया था। अब वहीं स्नेह सम्मेलन फिर से माहेश्वरी भवन हॉल में आयोजित किया जा रहा है। इस बार स्नेह सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील भाग लेंगे। इसके अलावा बीजेपी प्रदेश संगठन महामंत्री श्रीकांत भारतीय, महाराष्ट्र बीजेपी के महासचिव व इस जिले के पूर्व प्रभारी रविंद्र चव्हाण, वर्तमान प्रभारी मिहीर कोटेचा सहित मीरा-भाईंदर बीजेपी जिले के सभी नगरसेवक, पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
सम्मेलन से पहले नरेंद्र मेहता और जिला अध्यक्ष रवि व्यास के बीच सुलह कराने के लिए प्रदेश अध्यक्ष पाटील, भारतीय, चव्हाण, कोटेचा महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। इससे पहले पाटील और फडणवीस के बीच इस मामले को लेकर विचार-विमर्श हुआ है। पाटील गुरुवार को क्या निर्णय लेते हैं और मेहता की क्या भूमिका होगी इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।