कोरोना की वैक्सीन को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें फैलाई जा रही है. ऐसे में अफवाहों में आकर देश में बड़ी आबादी वैक्सीन लेने से बच रही है. हालांकि सोशल मीडिया पर कोरोना की वैक्सीन को लेकर किए जा रहे इन दावों की पुष्टि का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है. एक ऐसे ही अफवाह में कहा जा रहा है कि वैक्सीन लगवाने से पुरुषों और महिलाओं में बांझपन की समस्या हो सकती है. हालांकि इस अफवाह को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि वैक्सीन लगवाने से पुरुष व महिलाएं बांझपन का शिकार होंगी इसका कोई भी वैज्ञानिक आधार नहीं है. वैक्सीन पूरी तरह प्रभावी और सुरक्षित है.
मंत्रालय के मुताबिक बीते कुछ दिनों से मीडिया में आई कुछ खबरों में नर्सों समेत स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंट लाइन कर्मचारियों के एक वर्ग में अलग अलग अंधविस्वासों और मिथकों की व्यापकता को उजागर किया गया है. पोलियो और खसरा-रूबेला के खिलाफ टीकाकरण के अभियान के दौरान भी इस तरह की गलत सूचना और अफवाहें फैलाई गई थीं.