Tansa City One

धनबाद जिले में असहाय लोगों को ह्यूमन राइट्स कॉउंसिल ऑफ इंडिया के तरफ से सहायता

0

ह्यूमन राइट्स कॉउंसिल ऑफ इंडिया के धनबाद जिले के उपाध्यक्ष लखन चौहान और सक्रिय सदस्य विक्की नोनिया बीएनआर काली मंदिर (कस्तूर) में 300 असहाय लोगों राशन वितरित किया गया। उनके साथ पश्चिम बुर्दवान जिले के महासचिव आनंद कुमार भी उपस्थित थे।

लॉकडाउन के दौरान लोगों की परेशानिया को देख कर ह्यूमन राइट्स कॉउंसिल ऑफ इंडिया के अधिकारी और कार्यकर्ताओं ने ये पहल शुरू किया।

Edited By : Rahanur Amin Lashakr

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech