दिल्ली में 24 घंटे में लू से 17 लोगों की मौत हो गई

0

नई दिल्ली – अधिकारियों ने बताया कि नई दिल्ली के तीन अस्पतालों राम मनोहर लोहिया (आरएमएल), लोकनायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) और सफदरजंग में पिछले 24 घंटों में हीटस्ट्रोक के कारण कुल 22 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है; लेकिन गुरुवार की सुबह हुई हल्की बारिश से शहरवासियों को थोड़ी राहत मिली. सफदरजंग अस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक, गर्मी से पीड़ित 33 मरीजों को भर्ती कराया गया था. इनमें से 13 की मौत पिछले 24 घंटे में हुई.

पिछले 24 घंटों में सरकारी अस्पताल ‘एलएनजेपी’ में भर्ती 17 मरीजों में से पांच की मौत हो गई. तो, पिछले 24 घंटों में ‘आरएमएल’ अस्पताल में लू के 22 मरीज आए; अस्पताल सूत्रों ने बताया कि इनमें से चार की मौत हो गयी. बुधवार को शहर के प्रमुख श्मशान घाट निगमबोध घाट पर 142 शवों को अंतिम संस्कार के लिए लाया गया। यह संख्या औसत से 136 फीसदी ज्यादा है. यहां प्रतिदिन करीब 50-60 शव दाह संस्कार के लिए लाए जाते हैं। श्मशान में काम का प्रबंधन करने वाली ‘निगमबोध घाट संचलन समिति’ के महासचिव सुमन गुप्ता ने कहा कि मंगलवार को 97 शव यहां लाए गए थे.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech