छत्तीसगढ़ में IED ब्लास्ट में 2 जवान शहीद, नक्सल विरोधी अभियान जोरों पर

0

गढ़चिरौली – छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के सिलगर और तेकुलगुदम के बीच माओवादियों ने बड़ा आईईडी विस्फोट किया. जानकारी सामने आई है कि इस धमाके में 2 जवान शहीद हो गए हैं जबकि कई जवान घायल हो गए हैं. एक ओर जहां सुकमा जिले के कोराजगुड़ा जंगल में चलाए गए नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी सफलता मिली, वहीं दूसरी ओर माओवादियों ने जवानों के ट्रकों को निशाना बनाया. यह हमला सुरक्षा गार्डों पर था जो नक्सल विरोधी मिशन पर थे। फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है.

जगरगुंडा पुलिस स्टेशन सीमा के अंतर्गत कैंप सिलगर से आरओपी ड्यूटी के दौरान 201 कोबरा कोर की एक अग्रिम पार्टी ट्रक और दोपहिया वाहन से कैंप टेकलगुडेम की ओर जा रही थी। इसी दौरान सिलगर से टेकलगुडेम रोड पर नक्सलियों ने आईईडी लगा दिया था. इसी बीच आज दोपहर करीब 3 बजे 201 कोबरा कॉर्प्स के एक ट्रक पर IED विस्फोट हो गया. खबर है कि ड्राइवर और सहचालक मौके पर ही शहीद हो गये और बाकी सभी जवान सुरक्षित हैं. शहीद जवानों के नाम विष्णु आर और शैलेन्द्र बताये गये हैं.

सुकमा जिले के कोराजगुड़ा जंगल में चलाये गये नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी सफलता मिली. कोराजगुड़ा जंगल में माओवादियों को नकली नोट बनाते हुए पाया गया। 50, 100, 200 और 500 रुपये के नकली नोटों के नमूने मिले. जांच में पता चला कि नक्सली पश्चिम बस्तर इलाके में 2022 से नकली नोट छापने की ट्रेनिंग ले रहे थे.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech