नई दिल्ली – 2 साल से भारत समेत दुनिया भर में कहर बरपा रहा नया कोरोना वायरस KP1 और KP2 सिंगापुर के बाद भारत में प्रवेश कर चुका है। अब तक भारत के विभिन्न राज्यों में केपी 1 के 34 और केपी 2 के 290 मरीज पाए गए हैं। यह कोरोना के जेएन-1 का सब-वेरिएंट है
कोरोना पर नजर रखने वाली संस्था इंडियन सार्स कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम के आंकड़ों से पता चला है कि भारत में कोरोना की दस्तक हो चुकी है. भारत के 7 राज्यों में कोरोना के इस नए वैरिएंट के मरीज पाए गए हैं. सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 23, गोवा में 1, गुजरात में 2, हरियाणा में 1, महाराष्ट्र में 4, राजस्थान में 2, उत्तराखंड में 1, केपी में 1 मरीज की पहचान हुई है। जबकि केपी-2 मरीजों की संख्या 290 तक पहुंच गई है. इनमें से 148 मरीज महाराष्ट्र से हैं. उससे नीचे पश्चिम बंगाल में 36, गुजरात में 23, राजस्थान में 21, उत्तराखंड में 16, गोवा में 12, उड़ीसा में 17, उत्तर प्रदेश में 8, कर्नाटक में 4, हरियाणा में 3 और दिल्ली में 1 मरीज मिला है। इससे भारत सरकार की चिंता बढ़ गई है. क्योंकि कोरोना के इस वैरिएंट ने सिंगापुर में तबाही मचा रखी है.