सीआरपीएफ द्वितीय वाहिनी बटालियन कैम्प परिसर में गुरूनानक देवजी के 555 वां जयंती मनाया गया

0

सुकमा, 15 नवंबर । जिले के नक्सल प्रभावित इलाकाें में तैनात सीआरपीएफ द्वितीय वाहिनी के कमाण्डेन्ट रति कान्त बेहेरा के निर्देशानुसार सीआरपीएफ द्वितीय वाहिनी बटालियन के कैम्प परिसर में गुरूनानक देवजी के 555 वां जयंती बडें धूम-धाम से मानाया गया। यह दिन गुरू पर्व और प्रकाश पर्व के रूप में पूरे देशभर में उत्साह से मनाया जाता है, सिख समुदाय के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण पर्व होता है।

इस अवसर पर बटालियन के सर्वधर्म आराधना स्थल में सहज पाठ का भोग, गुरू का लंगर आयोजित किया गया और प्रसाद वितरण किया गया। इसके साथ ही गुरूनानक साहेब के जयंती के उपलक्ष में आज शुक्रवार को सीआरपीएफ द्वितीय वाहिनी बटालियन के मुख्यालय कैम्प शबरी नगर सुकमा, ए व ई समवाय कैम्प दुलेर, बी व सी सवमाय कैम्प मुर्कराजकोन्डा, एफ समवाय कैम्प रामाराम व जी समवाय कैम्प चिंतागुफा में भी लंगर की व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर सीआरपीएफ द्वितीय वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी पवन कुमार एवं अनामी शरण, उप. कमाण्डेन्ट टी. सैमसन राजू एवं अन्य अधीनस्थ अधिकारी व जवान उपस्थित थे।

सीआरपीएफ द्वितीय वाहिनी के कमाण्डेन्ट रति कान्त बेहेरा ने वाहिनी मुख्यालय में उपस्थित सभी अधिकारियों, सभी समवाय अधिकारियों, अधिनस्थ अधिकारियों व जवानों को गुरूनानक साहब के जयंती को सफल बनाने के लिए अभिवादन किया तथा उनके और उनके बच्चों के उज्जवल भविष्य व अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी, साथ ही उन्होंने इस अवसर पर वाहिनी मुख्यालय एवं सभी समवायो में पधारने वाले सुकमा जिले के सभी अतिथिगणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी के आगमन और बल के सदस्यों के साथ प्रसाद ग्रहण करने से हम सभी कृतज्ञ हुए।

About Author

Leave A Reply

Maintain by Designwell Infotech