चौथे चरण में देश में 62.84 फीसदी मतदान, महाराष्ट्र में 52.75 फीसदी मतदान

0

मुंबई – लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव कहे जाने वाले भारत में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए आज सोमवार को मतदान हुआ। इसमें 10 राज्यों और राज्य के 11 लोकसभा क्षेत्रों के 96 उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटी में बंद हो गई है. दिन के अंत में रात 8 बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि देश में औसतन 62.84 फीसदी वोटिंग हुई, जबकि महाराष्ट्र में 52.75 फीसदी वोटिंग हुई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आंध्र प्रदेश के 25 निर्वाचन क्षेत्रों में 68.12 प्रतिशत, बिहार के 5 निर्वाचन क्षेत्रों में 55.90 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर के 1 निर्वाचन क्षेत्रों में 36.58 प्रतिशत, झारखंड के 4 निर्वाचन क्षेत्रों में 63.37 प्रतिशत, मध्य प्रदेश के 8 निर्वाचन क्षेत्रों में 68.63 प्रतिशत, महाराष्ट्र के 11 निर्वाचन क्षेत्रों में 52.75 प्रतिशत, ओडिशा में 4 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ 63.85 प्रतिशत, तेलंगाना के 17 निर्वाचन क्षेत्रों में 61.39 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश के 13 निर्वाचन क्षेत्रों में 57.88 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल के 8 निर्वाचन क्षेत्रों में 75.94 प्रतिशत।

महाराष्ट्र में जलगांव – 51.98 प्रतिशत, जालना – 59.44 प्रतिशत, मावल – 46.03 प्रतिशत, नंदुरबार – 60.60 प्रतिशत, पुणे – 44.90 प्रतिशत, रावेर – 56.16 प्रतिशत, शिरडी – 55.27 प्रतिशत, शिरूर – 43.89 प्रतिशत, अहमदनगर – 53.27 प्रतिशत, औरंगाबाद – 54.02 फीसदी, बीड- 50.37 फीसदी मतदान हो चुका है.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech