बेतिया के पास गंडक नदी में छोटी नाव पलटी 30 लोग डूबे जिसमें सिर्फ 25 शिक्षक शामिल।

0

बेतिया, 09 सितंबर । बिहार में बेतिया पुलिस जिला स्थित श्रीनगर थाना इलाके के उतरी पटजीरवा पंचायत के पुजहां घाट पर सोमवार को 25 की तादाद में शिक्षको से भरी नाव गंडक नदी में अधिक तेज बहाव के चलते अनियंत्रित होकर किनारे पर लगी दूसरे बड़ी नाव से टकराकर पलट गई। जिसमे सभी नाव सवार गंडक नदी में डूबने लगे।

हो-हल्ला सुन अगल बगल के लोग मौके पर पहुंच कर बम्बू और रशि के सहारे सभी लोगो को सुरक्षित गंडक से बाहर निकले। जिसमें 4 शिक्षक गंभीर रूप से अभी भी घायल है। घायलों का इलाज बेतिया हॉस्पिटल में चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की सुबह 8 बजे के करीब में गंडक उस पार विद्यालय जाने के क्रम में नाव पर कुल 30 लोग सवार थे ।जिसमे 15 शिक्षक व 10 शिक्षिकाएं समेत पांच ग्रामीण लोग सवार थे। नाव जैसे ही किनारे से गंडक उस पर के तरफ निकली तभी अधिक गहराई व पानी कि तेज बहाव होने के चलते नाव अनियंत्रित होकर किनारे के पास खड़ी बड़ी नाव से टकराई।

नाव में सवार सभी लोग अपनी बचाव के लिए नाव के एक तरफ हो गए।तभी एकतरफा भार के चलते नाव गंडक में पलट गई। नाव पलटते हि गंडक घाट पर चीख पुकार मच गई।वही हल्ला सुन स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच कर बम्बू,रस्सी गमछा इत्यादि के सहारे सभी लोगो को सुरक्षित गंडक की गोद से बाहर निकाला।जिसमे चार शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों का इलाज जीएमसी बेतिया चल रही है।घायलों मे एमएसआई श्रीनगर विद्यालय की शिक्षक आभा कुमारी, यूएचएस विद्यालय श्रीनगर कि सिक्षिका प्रतिमा कुमारी,लक्षुमान कुमार भारती व संतोष कुमार इत्यादि बाकी शिक्षको की स्थिति सामान्य बताया जाता हैं।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech