दिल्ली में बारिश के बाद कई इलाकों में लगा लंबा जाम

0

नई दिल्ली – दिल्ली-एनसीआर में आज तड़के बारिश ने दस्तक दी। लोगों की जब सुबह हुई तो मौसम सुहाना हो गया था। मॉनसून की इस चुपके से ली गई एंट्री के बाद गर्मी छूमंर हो गई है तो वहीं ठंडी हवाओं ने मौसम कूल-कूल कर दिया है। सुबह हुई इस बारिश के बाद अब सड़कों पर जाम की स्थिति भी देखी जा सकती है। ऐसे में दिल्ली, गुड़गांव और नोएडा वालों को घर से एक्सट्रा टाइम लेकर निकलें। अच्छी बरसात के बाद कई जगह जलभराव की समस्या देखी जा सकती है।

दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह की बारिश राहत के साथ आफत भी लेकर आई है। राजधानी के कई इलाके ऐसे हैं जहां सड़कें लबालब हैं, लोगों को आने-जाने में भी परेशानी हो रही है। दिल्ली के मधु विहार, भीकाजी कामा प्लेस, मेहरौली बदरपुर रोड, शांति पथ, कनॉट प्लेस, मिंटो ब्रिज, तीन मूर्ति मार्ग, मूलचंद सहित की इलाकों में कमर से ऊपर पानी भरा हुआ है। मिंटो रोड में तो ब्रिज के पास ज्यादा पानी के चलते ट्रक ही डूब गया।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech