अग्नि पथ  योजना को रद्द करने की मांग पर इनौस ने किया विरोध प्रदर्शन

0

बेतिया – सेना में अग्नि पथ योजना के तहत चार साल की बहाली के खिलाफ इंकलाबी नौजवान सभा ने मंगलवार काे राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिवाद मार्च किया। बेतिया समाहरणालय गेट पर सभा करते हुए इंकलाबी नौजवान सभा के जिला अध्यक्ष फरहान राजा ने कहा कि अग्नि पथ योजना नौजवानों के जिन्दगी और देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहीं हैं। उन्हाेंने कहा की नौजवानों के नौकरी करने की उम्र में यानि 22 साल के उम्र में रिटायर जैसी योजना देश के नौजवानों को मंजूर नही है।

इनौस जिला उपाध्यक्ष अफाक अहमद ने कहा कि मोदी सरकार स्थायी नौकरियों को लगतार खत्म कर रहीं और ठेका- पट्टा पर बहाली कर रहीं हैं। जहां न नौकरी सुरक्षित है, न सेना की तरह सुविधा है, इस तरह की योजना को रद्द कर देना चाहिए। इस मौके पर इनौस नेता सुरेन्द्र चौधरी, विवेक तिवारी, अंसार खान, अभिमन्यु राव, आइसा नेता सोनू चौबे आदि नेताओं ने सभा को संबोधित किया।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech