Tansa City One

लखनऊ के होटल में आगरा के युवक ने मां और चार बहनों की हत्या की

0

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र के एक होटल में एक युवक ने आज सुबह अपनी मां और चार बहनों की हत्या कर दी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी जांच टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस उपायुक्त (मध्य) ने बताया कि आगरा जनपद के रहने वाले अरशद ने होटल शरणजीत में अपनी मां अस्मा, बहनों (09),आलिया (19), अल्शिया (19 ), अक्सा ( 16) और रहमीन (18) की हत्या कर दी है।

उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ की। फील्ड यूनिट ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए।

विस्तृत जांच की जा रही है। आरोपित ने किसी धारदार हथियार से मां और बहनों की कलाई और गर्दन को रेता है। आरोपित पुलिस हिरासत में है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने हत्या करने का कारण पारिवारिक कलह बताया है।

About Author

Leave A Reply

Maintain by Designwell Infotech