मोदी 3.0 में सहयोगी दलों की बल्ले-बल्ले!

0

नई दिल्ली – नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। इसके लिए राष्ट्रपति भवन में भव्य तैयारी की गई है। इस शपथ समारोह में भारत ने सात पड़ोसी देशों के राष्ट्राध्यक्षों को भी न्योता दिया है। शपथ ग्रहण की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा की चौक चौबंद व्यवस्था है। इसी के साथ चर्चा ये भी हो रही कि पीएम मोदी के साथ नई सरकार के कितने मंत्री शपथ ग्रहण करेंगे। इसे लेकर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में रिजल्ट के बाद से ही माथापच्ची शुरू हो गई थी। अब ऐसा तय माना जा रहा कि टैली फाइनल कर ली गई है। खास बात ये है कि मोदी 3.0 सरकार में सहयोगी दलों को खास तवज्जो मिलेगी। नई सरकार में 15 मंत्री गैर बीजेपी कोटे से हो सकते हैं। वहीं पिछली सरकार में सहयोगी पार्टी से 3 मंत्रियों को ही जगह मिली थी।

मोदी 3.0 सरकार में सहयोगी दलों को खास तवज्जो की वजह है बीजेपी का बहुमत से दूर होना। लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी 240 सीट ही जीतने में सफल हो सकी। ये आंकड़ा बहुमत से करीब 32 सीट दूर है। ऐसे में बीजेपी को अपने सहयोगी दलों खास तौर पर टीडीपी, जेडीयू, एलजेपी-आर समेत दूसरे दलों पर निर्भर रहना होगा। ऐसे में नई सरकार में इन पार्टियों की नुमाइंदगी भी बढ़नी तय है। माना जा रहा है कि इस बार बिहार से बड़ी संख्या में मंत्री हो सकते हैं। इसके साथ ही पिछली एनडीए सरकार में मंत्री रहे कुछ बड़े नाम ड्रॉप भी हो सकते हैं। यूपी से मंत्रियों की संख्या इस बार कम होने का अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि उत्तर प्रदेश ने ही बीजेपी को इस बार सबसे तगड़ा झटका दिया है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech