अमिताभ बच्चन ने खास अंदाज में फैन्स से की वोट डालने की अपील

0

मुंबई – लोकसभा चुनाव 2024 चल रहा है. सोमवार को पांचवें चरण का चुनाव है जिसमें 8 राज्यों की 49 सीटों पर मतदान होने हैं. इस दौरान महाराष्ट्र में भी चुनाव है जिसमें राजधानी मुंबई भी शामिल है. ऐसे मौके पर कई सारे बॉलीवुड स्टार्स फैन्स से अपने राइट टू वोट का इस्तेमाल करने और वोट डालने के लिए जागरुक कर रहे हैं. महानायक अमिताभ बच्चन ने भी यही काम किया है. लेकिन उनका अंदाज जरा अलग है. उन्होंने एक गाने के जरिए फैन्स को जागरुक किया है और वोट डालने की अपील की है.

अमिताभ बच्चन ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है जो बहुत फनी अंदाज में लोगों को वोट डालने के लिए जागरुक करता नजर आ रहा है. बादशाह के फेमस सॉन्ग की पैरोडी पर ये गाना है. इसके बोल हैं- ‘वोटिंग वाला दिन है यारों कोई भी वोटर रह न जाए, डीजे को समझा लो दीदी, वोट डालने को आ जाए, सारे क्रांतिकारी, ईवीएम का बटन दबाएं, और जिसने वोट नहीं डाला, ज्ञान बांटने फिर न आए, 5 साल की बात है, ये मौके रोज न आते हैं. वोट डालने जाना, क्या घरवाले रोके हैं, अब तो अपना राग है, डरने की क्या बात है, आज नई शुरुआत है, आज नई शुरुआत है, अभी तो वोटिंग शुरू हुई है.’ इसके साथ बिग बी ने कैप्शन में लिखा- कल महाराष्ट्र-मुंबई में वोट डालने का दिन है. अपनी जिम्मेदारी को पूरा करें. इससे पहले शाहरुख खान और सलमान खान ने भी फैन्स से वोट डालने की अपील की.

 

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech