मुंबई – कांग्रेस से बीजेपी में गए पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद अशोक चव्हाण ने एक बार फिर कांग्रेस पार्टी में मचे घमासान की बात कही है. एबीपी माझा से बात करते हुए उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के नेतृत्व पर हमला बोला. उन्होंने यह भी भविष्यवाणी की कि लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस को कई बड़े झटके लगेंगे. लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र में और भी बड़े सियासी भूचाल आएंगे. अशोक चव्हाण ने दावा किया है कि कई नेता बड़े फैसले लेंगे, सभी बड़े नेता जा रहे हैं. संजय निरुपम जैसे अच्छे नेता चले गए, मिलिंद देवड़ा.. कितने नेता परेशान हैं, परेशान हैं. चव्हाण ने कहा, ”मुझे यकीन है कि जो लोग अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं वे जल्द ही सही फैसला लेंगे.” इस दौरान उन्होंने अपने कांग्रेस पार्टी छोड़ने के पीछे की सटीक राजनीति को समझाते हुए उद्धव ठाकरे और शरद पवार की राजनीति को भी बताया.
अशोक चव्हाण ने बीजेपी के मौजूदा हालात और कांग्रेस की खस्ता हालत पर टिप्पणी करते हुए कई सवालों के दिल खोलकर जवाब दिए. मुझे भाजपा में पूरा सम्मान मिल रहा है और पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है, मैं उसे निभा रहा हूं।’ जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरा हाथ पकड़कर लोगों का अभिवादन किया तो वह पल मेरे लिए अनमोल था, पार्टी में शामिल होने से पहले भी मैं मोदी जी से कई बार मिल चुका हूं. लेकिन सांसद अशोक चव्हाण ने कहा कि वह बीजेपी की इस बात से पूरी तरह संतुष्ट हैं कि वह कैमरे के सामने ज्यादा दौरों के बारे में बात नहीं कर सकते. उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि देश में मोदी और राज्य में महागठबंधन की सरकार बनेगी.