मैनपुरी : उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के पहले राम मंदिर का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है। इस बार राम मंदिर के मुद्दे को समाजवादी पार्टी की ओर से उठाया गया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने राम मंदिर के मुद्दे पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का नक्शा ठीक नहीं है। वह मंदिर बेकार का है। मंदिर ऐसे नहीं बनता है। तीसरे चरण के चुनाव के तहत मैनपुरी लोकसभा सीट पर वोटिंग की प्रक्रिया चल रही है। इस बीच सैफई में पूरा यादव परिवार जुटा हुआ है। इसी बीच रामगोपाल यादव के बयान ने चुनावी मैदान में माहौल गरमा दिया है। एक बार फिर भाजपा को बैठे-बिठाए समाजवादी पार्टी ने मुद्दा दे दिया है। भाजपा की ओर से समाजवादी पार्टी नेता के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस पर बड़ा पलटवार किया है।